नई दिल्ली। भारत की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी दमदार बाइक बजाज डोमिनर 400 का नॉन-एबीएस वेरियंट भारत में बंद कर दिया है। बजाज ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर से डोमिनर 400 के नॉन-एबीएस वेरियंट को हटा दिया है। बजाज की वेबसाइट पर केवल बजाज डोमिनर 400 का एबीएस वेरिएंट ही दिखाई दे रहा है। बजाज डोमिनर 400 एबीएस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.63 लाख रुपए है। बजाज की तरह से बताया गया है कि डोमिनर 400 के नॉन-एबीएस वेरियंट से बजाज डोमिनर 400 के एबीएस वेरिएंट की बिक्री पर असर पड़ रहा था, जिसके चलते कंपनी ने नए सेफ्टी नॉम्र्स लागू होने से पहले ही इसके नॉन-एबीएस वेरियंट को बंद कर दिया। बजाज डोमिनर 400 के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 373 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 35 पीएस की मैक्सिमम पावर और 35 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबाक्स से लैस है। बजाज का दावा है कि डोमिनर 400 8.32 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ती है।
Back to top button