स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज के बाद फिर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, देखें पूरा कार्यक्रम

जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया दौरे को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्‍साह देखने को मिल रहा है, क्‍योंकि इस दौरे के अन्‍तर्गत खेले गये टी20 सीरीज में दोनो टीमों के बीच कई विस्‍फोटक पारियां देखने को मिली है।जिस वजह से यह टी20 सीरीज बराबरी पर ही रही है। हालांकि अभी इंडियन टीम को इस दौरे के अन्‍तर्गत टेस्‍ट सीरीज व वनडे सीरीज खेलना है। तो वहीं इस दौरे के समाप्‍त होते ही न्‍यूजीलैंड दौरे के पर इंडियन टीम को जाना है,उसके पश्‍चात एक बार फिर ऑस्‍ट्रेलिया और भारत की भिड़त होगी, आइए देखे पूरा कार्यक्रम।

आपको बता दें कि भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 18 जनवरी 2019 को खत्म होगा, इसके पश्‍चात भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है,जिसके अन्‍तर्गत 5 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानकी है।भारत और न्यूजीलैंड के मध्‍य मैचों की शुरुआत 23 जनवरी 2019 से होने वाली है। वहीं अगर बात की जाये ऑस्‍ट्रेलिया दौरे की तो अब चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 6 दिसंबर को खेला जाना है। फिर इस सीरीज के बाद तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है।ऑस्‍ट्रेलिया दौरा समाप्‍त होते ही इंडियन टीम को न्‍यूजीलैड दौरे पर जाना है जिसके अन्‍तर्गत भारत को 05 वनडे और 03 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि उपरोक्‍त दोनो दौरे समाप्‍त होने के पश्‍चात ऑस्‍ट्रेलिया टीम को भारत दौरे पर जाना है,जहां पर भारतीय टीम और ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की दोबारा भिड़ंत होने वाली है। आपको बता दें कि इस दौरे की शुरूवात 24 फरवरी से होने वाली है। जिसके अन्‍तर्गत 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसके पश्‍चात इंडियन टीम को विश्‍वकप 2019 की भी तैयारी करनी है। अगर बात की जाये पूरे कार्यक्रम की तो वो कुछ इस प्रकार से है……
न्‍यूजीलैंड दौरे के अन्‍तर्गत पांच मैचों की वनडे सीरीज का कार्यक्रम : पहला मुकाबला 23 जनवरी (नेपियर),दूसरा 26 जनवरी (माउंट मौंगानुई), तीसरा 28 जनवरी (माउंट मौंगानुई),चौथा 31 जनवरी (ऑकलैंड) पांचवा 3 फरवरी (वेलिंगटन) टी20 सीरीज का कार्यक्रम : पहला टी20 मुकाबला 6 फरवरी (वेलिंगटन), दूसरा 8 फरवरी (ऑकलैंड) व तीसरा 10 फरवरी (हैमिल्टन)

भारत दौरे के अन्‍तर्गत पांच मैचो की वनडे सीरीज का कार्यक्रम : क्रमशः 23 फरवरी, 27 फरवरी, 02 मार्च, 05 मार्च और 08 मार्च को होना तय हैं। आखिर में दो टी-20 मुकाबले क्रमशः 10 मार्च और 13 मार्च को दोनो टीमों के मध्‍य होने हैं।

Related Articles

Back to top button