आईपीएल के अगले सीजन में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिल सकती है। पहला कि, 2019 का आईपीएल कहां होगा? क्योंकि इसके लिए अभी वेन्यू तय नहीं हुआ है कि आईपीएल का 12वां सीजन भारत में होगा या नहीं। दरअसल, आम चुनाव होने के कारण आईपीएल को दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है।
हालांकि, इसके बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है। दूसरा कि, साल 2019 में आईसीसी वर्ल्ड कप भी होने वाला है। ऐसे में टीम के पास मौजूदा समय में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनकी फॉर्म और खेल को देखते हुए कहा जा सकता है कि उनके दम टीम इंडिया 2019 विश्व कप में अपना परचम लहरा सकती है।
विश्व कप 2019 से पहले आईपीएल के 12वें सीजन का आयोजन होना है। तकरीबन डेढ़ महीन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके बीच कई खिलाड़ियों को थकान और चोटों से भी गुजरना पड़ सकता है।
मगर विश्व कप के लिए खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस काफी मायने रखती हैं। इसलिए टीम इंडिया अपने स्टार खिलाड़ियों को काफी महफूज रखना चाहेगी। इतना ही नहीं टीम इंडिया आगामी विश्व कप को देखते हुए आईपीएल से समझौता कर सकती है लेकिन खिलाड़ियों के फिटनेस से नहीं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने पहले से प्लानिंग कर रखी है कि वह अपने खिलाड़ियों के विश्व कप के लिए आईपीएल से बाहर कर सकती है। वहीं, बीसीसीआई भी अपने स्टार खिलाड़ियों पर खासा ध्यान रखेगी और फिटनेस व फॉर्म को बरकरार रखने के लिए आईपीएल से दूर रखना चाहेगी। तो ऐसे में आइए जानते वो 5 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2019 में शामिल होने से रोका जा सकता है।
मगर विश्व कप के लिए खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस काफी मायने रखती हैं। इसलिए टीम इंडिया अपने स्टार खिलाड़ियों को काफी महफूज रखना चाहेगी। इतना ही नहीं टीम इंडिया आगामी विश्व कप को देखते हुए आईपीएल से समझौता कर सकती है लेकिन खिलाड़ियों के फिटनेस से नहीं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने पहले से प्लानिंग कर रखी है कि वह अपने खिलाड़ियों के विश्व कप के लिए आईपीएल से बाहर कर सकती है। वहीं, बीसीसीआई भी अपने स्टार खिलाड़ियों पर खासा ध्यान रखेगी और फिटनेस व फॉर्म को बरकरार रखने के लिए आईपीएल से दूर रखना चाहेगी। तो ऐसे में आइए जानते वो 5 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2019 में शामिल होने से रोका जा सकता है।
विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहली बार विश्व कप में कप्तानी करते नजर आएंगे। भारतीय टीम का पूरा दारोमदार उन्ही पर होगा। फिलहाल वह अपने शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। वैसे भी कप्तान के पास एक अहम जिम्मेदारी होती है और 2019 का विश्व कप विराट कोहली के काफी मायने रखता है। आईपीएल में विराट आरसीबी के कप्तान भी हैं। ‘रन मशीन’ विराट जरूर चाहेंगे कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया तीसरी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करें।
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा एक धाकड़ बल्लेबाज के रूप में माने जाते हैं। हाल ही में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं। रोहित को विश्व कप के लिहाज से सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जाता है। रोहित विश्व क्रिकेट में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम वन-डे क्रिकेट में तीन दोहरे शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है।
महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तान में भारत ने 2011 में विश्व कप का खिताब अपे नाम किया था। ‘कैप्टन कूल’ धोनी के कप्तानी का अपार अनुभव है और वह टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तानों में भी एक माने जाते है। इसके साथ ही उन्हें दूनिया का सबसे अच्छा फिनिशर भी माना जाता है। वैसे भी विराट पहली बार विश्व कप में कप्तानी करने वाले हैं। तो एक सलाह मशविरा के तौर पर कोहली को शायद ही धोनी जैसा कोई मार्गदर्शन कर सकता है। क्योंकि इनसे अनुभवी टीम में कोई है ही नहीं। इसलिए धोनी को सुरक्षित रहना और रखना काफी जरूरी हो सकता है।
कुलदीप यादव
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव टीम में अपनी धाक जमा चुके हैं। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया है। विश्व कप 2019 इंग्लैंड की धरती पर खेला जाना है। वहीं हाल ही में हुए इंग्लैंड दौर पर कुलदीप यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया था। विदेशी धरती पर कुलदीप यादव गेंदबाजी करने में काफी सक्षम हैं। फिलहाल, टीम इंडिया के पास कुलदीप जैसा दूसरा कोई चाइनामैन गेंदबाज नहीं है। ऐसे में कुलदीप पर विशेष ध्यान रखा जा सकता है, क्योंकि वह अपनी गेंदबाजी से किसी भी टीम के खिलाड़ी को चकमा देने में सफल होते हैं।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं। साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल समय में हार्दिक पांड्या ने टीम का साथ दिया था। ऐसे में 2019 विश्व कप में उनपर खास नजर रखी जा सकती है। हालांकि, फिलहाल वो चोटिल भी हैं।