बच्ची का ऐसा नाम सुनकर हंसने लगा एयरलाइन्स का कर्मचारी! मां ने की शिकायत
ऑस्टिन : टेक्सास की एक महिला ने अपनी बेटी के नाम का मजाक उड़ाने के लिए एयरलाइन से शिकायत की है। ट्रेसी रेडफोर्ड नाम की महिला ने बताया कि स्टाफ ने उनकी बेटी के नाम का मजाक उड़ाया और सोशल मीडिया पर रेडफोर्ड की बेटी के बोर्डिंग पास की तस्वीर भी पोस्ट कर दी। दरअसल, उनकी बेटी का नाम एबीसीडीई है और इसका उच्चारण एबी-सी-डी किया जाता है। यह घटना कुछ हफ्ते पहले की है जब वह अपनी बेटी के साथ कैलिफोर्निया से फ्लाइट लेकर एल पासो जा रही थी। रेडफोर्ड ने बताया, जॉन वेयने एयरपोर्ट पर गेट एजेंट ने जब मेरी बेटी का नाम एबीसीडीई देखा तो वह हंसने लगा और मेरी बेटी की तरफ उंगली दिखाकर दूसरे कर्मचारियों से भी बातें करने लगा। महिला से जब यह बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने स्टाफ को टोका। उसने कहा, मैं आपको सुन सकती हूं और मेरी बेटी भी आपकी बातें सुन रही हैं। अगर आप ये सब बंद कर दें तो मुझे अच्छा लगेगा। महिला ने कहा, जब मैं वहां बैठी थी तो किसी कर्मचारी ने मेरे बोर्डिंग पास की तस्वीर ली और सोशल मीडिया पर मेरी बेटी का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट लिख दी। मुझे इस पोस्ट के बारे में बाद में किसी दूसरे शख्स से पता चला। लोग अपने बच्चों के Ce-Ce, Sidy, Abby, Xyzzie, Aebi और Seedy जैसे निकनेम भी रखते हैं।
महिला ने बताया, जब मुझे पता चला तो मैंने साउथवेस्ट एयरलाइन्स से शिकायत की लेकिन दो हफ्ते बाद भी एयरलाइन ने कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि बाद में साउथवेस्ट एयरलाइन्स ने माफी मांग ली और कहा कि सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट स्टाफ में कस्टमर्स के लिए सम्मान की कमी दिखाती है। एयरलाइन ने संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। हालांकि एबीसीडीई बहुत प्रचलित नाम नहीं है लेकिन अनसुना नहीं है। 2014 में वोकेटिव की रिपोर्ट के मुताबिक, 328 बच्चों को यह नाम दिया जा चुका है जिनमें से 32 लोग 2009 में पैदा हुए हैं। हालांकि सबसे लोकप्रिय 1000 नामों में यह नाम शामिल नहीं है।