पंकजा मुंडे का चप्पल उठाते दिखा कर्मचारी, विवादों में घिरीं
मुंबई (एजेंसी)। महाराष्ट्र की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे के एक कर्मचारी के हाथ में उनके चप्पल दिखने के बाद वह फिर से विवादों में घिर गयी हैं। पंकजा हाल ही में प्रदेश के सूखाग्रस्त इलाकों के दौरे पर गयी थीं, उसी दौरान यह घटना हुई। विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मौके पर पंकजा पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह उनकी मनोवत्ति काेदर्शाता है। पंकजा ने हालांकि अपना बचाव करते हुए कहा कि, उनका चप्पल उठाने वाला व्यक्ति कोई सरकारी कर्मचारी नहीं, बल्कि उनका निजी कर्मचारी था। प्रदेश के परभानी जिले के सोनपेठ के दौरे पर पंकजा ने आगे फिसलन भरी सड़क देखकर अपनी चप्पल उतार दी थी। वह नंगे पांव आगे बढ़ गयीं, जबकि पीछे किसी व्यक्ति ने उनके चप्पल उठाए और इस पूरे घटनाक्रम को एक समाचार चैनल ने प्रसारित किया। पंकजा ने कहा, मीडिया ने देखा कि मैंने चप्पल उतारी, और किसी ने उन्हें उठाया। लेकिन मीडिया को यह नहीं दिखा कि नंगे पांव चलने में मुक्षे कितनी तकलीफ हुई फिसलन भरी सडक देखकर मैंने सामान्य रूप से अपनी चप्पल उतार दी और आगे बढ़ गयी। मुक्षे तो पता भी नहीं था कि किसी ने मेरे चप्पल उठाए हैं। मुक्षे बाद में यह पता चला। उन्होंने कहा, वह व्यक्ति मेरा निजी कर्मचारी है और कोई सरकारी कर्मचारी नहीं। असली खबर सूखा और किसानोंं की हालत है।