अद्धयात्म

साक्षात भगवान शिव के अंश माने जाते हैं इन 3 नामो के लोग, गलती से भी…

आज हमारे देश में महादेव का पूरी दुनिया भक्त है क्योंकि महादेव बहुत भोले है ये अपने भक्तो की भक्ति से बहुत जल्द प्रसन्न होते है और उनको मनचाहा वरदान देते हैं। आज हम आपको बतायेंगे महादेव के उन भक्तो के बारे में जो उनके अंश हैं।जिन पर रहता हैं, हमेशा महादेव का नजर।

भगवान शिव को देवादीदेव कहा जाता हैं जिसका अर्थ हैं की देवता भी भगवान् शिव की स्तुति करते हैं । देश दुनिया में जहाँ भी हिन्दू सम्प्रदाय के लोग हैं वह सबी भगवान शिव को अपना आराध्य मानते हैं । अजर अमर भगवान शिव के अनेको नामो में से भोलेनाथ भी एक नाम हैं । इसका कारण यह हैं की भोले बाबा इतने भोले हैं जब भी कोई उनकी सच्चे मन से भक्ति करता हैं वह उस पर शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा बरसा देते हैं । आपको जानकर आश्चर्य होगा की कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनको महादेव का अंश माना गया हैं क्योकि इन नाम वाले जातको की राशियो पर भगवान शिव की कृपा बनी रहती हैं ।

“A” से शुरू होने वाले नाम
ज्योतिषियो के अनुसार जिन लोगो का नाम “A” से शुरू होता हैं उन पर भगवान शिव की विशेष कृपा बनी रहती हैं और जब भी इन लोगो पर संकट के बाद छा जाते तब खुद शूलधारी भगवान शिव इनकी साहयता करते हैं । ऐसे लोगो से कभी घृणा नहीं करनी चाहिए ।

“C” से शुरू होने वाले नाम
जिन लोगो का नाम “C” से शुरू होता हैं उन लोगो को भी भगवान शिव का अंश माना जाता हैं । अगर “C” अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करे तो भोलेनाथ फौरन इनकी मनोकामना पूरी करने के लिए दौड़े चले जाते हैं ।

“J” से शुरू होने वाले नाम
आपने गौर किया होगा की हिन्दू धर्म के मानने वाले जिन लोगो का नाम “J” अक्षर से शुरू होता हैं उनमे से अधिकतर लोग भगवान शिव को अपना आराध्य मानते हैं । इसका सीधा सा कारण यह हैं की इन लोगो में भगवान शिव का अंश होता हैं । यदि ये लोग कोई गलत काम ना करे तो हमेशा शिवकृपा इन पर बनी रहती हैं ।

इस लेख में हमने उन अक्षरों से शुरू होने वाले नामो के बारे में बताया हैं जिनको भगवान् शिव का अंश माना गया हैं, यहाँ ये बात ध्यान रखने योग्य हैं की भगवान शिव की कृपा भी उन पर होती हैं जिनके उच्च कर्म होते हैं । यदि कोई पाप कर्म करके सोचता हैं की भगवान उस पर कृपा करेगे तो बता दे ये उसकी भूल हैं ऐसा कदापि नही हो सकता । भगवान की कृपा पाने के लिए पूजा पाठ के साथ अच्छे कर्म भी जरूरी बताये गये हैं ।

Related Articles

Back to top button