व्यापार

Airtel ने बाजार में उतरे नए प्लान्स, जाने इनकी कीमत

Airtel के स्मार्ट रीचार्ज पैक में 25 रुपये से लेकर 245 रुपये तक के रीचार्ज पैक मौजूद है। बता दें कि 25 रुपये के पैक में यूजर्स को 18.69 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। टॉकटाइम के अलावा पैक में ग्राहकों को 28 दिन के लिए 10एमबी डेटा मिलता है।

  • एयरटेल ने कई स्मार्ट रीचार्ज पैक्स लॉन्च किए हैं
  • इन स्मार्ट रीचार्ज में 23, 25, 35, 65, 95, 145 और 245 रुपये के रीचार्ज शामिल हैं
  • कंपनी ने इस लिस्ट में 23 रुपये का नया स्मार्ट रीचार्ज शामिल किया है

मुंबई: रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए Airtel लगातार कोई न कोई रीचार्ज प्लान पेश कर रही है। इसी के तहत कंपनी ने 23 रुपये का रीचार्ज पैक लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से इसे स्मार्ट रीचार्ज कहा जा रहा है। इस पैक की मदद से एयरटेल यूजर अपने प्रीपेड नंबर की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए बढ़ा सकते हैं। हालांकि इस पैक में यूजर्स को कोई डेटा या वॉयस कॉल की सुविधा नहीं दी जाएगी। यह पैक सिर्फ प्रीपेड अकाउंट की वैलिडिटी को बढ़ाने के लिए है। Airtel के नए 23 रुपये वाले रीचार्ज पैक में यूजर्स को लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से पैसे देने होंगे।

इसके अलावा, यूजर्स को लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये और नेशनल एसएमएस 1.5 रुपये चुकाने होंगे। बता दें कि इस पैक में कोई डेटा नहीं मिलेगा। यानी कि डेटा के लिए आपको अलग से रीचार्ज कराना होगा। इस पैक के लिए कोई टॉक टाइम भी नहीं दिया जाएगा। एयरटेल के नए रीचार्ज पैक को लेने के लिए आप Airtel.in या MyAirtel app से रीचार्ज करा सकते हैं। टेलीकॉमटॉक ने इस रीचार्ज पैक के बारे में सबसे पहले जानकारी दी। जानकारी मिली है कि 23 रुपये के नए रीचार्ज पैक को पेश करने से पहले स्मार्ट रीचार्ज रेंज 25 रुपये से शुरू होता था।

कंपनी के स्मार्ट रीचार्ज पैक में 25 रुपये से लेकर 245 रुपये तक के रीचार्ज पैक मौजूद है। बता दें कि 25 रुपये के पैक में यूजर्स को 18.69 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। टॉकटाइम के अलावा पैक में ग्राहकों को 28 दिन के लिए 10एमबी डेटा मिलता है।35 रुपये के प्लान में 26.60 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। पैक में कॉलिंग के लिए 1पैसा/सेकंड मिलता है। पैक में 100एमबी डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। स्मार्ट रीचार्ज का सबसे महंगा पैक 245 रुपये का है। इस पैक के तहत यूजर्स को 245 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन वॉयस कॉल का दर 30 पैसे प्रति मिनट रहता है और 84 दिनों की वैधता के लिए 2 जीबी डेटा भी मिलता है।

Related Articles

Back to top button