व्यापार

तकनीकी खराबी के कारण वापस गई यामाहा की 1,874 बाइक्स

यामाहा ने अपनी सबसे बेहतरीन बाइक Yamaha YZF R3 को खराबी के चलते वापस मंगाने की घोषणा की है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यामाहा के रेडिएटर होज और स्प्रिंग टॉरजन में खराबी पाई गई है जिस कारण इन्हे वापस बुलाया जा रहा है।

यह खराबी यामाहा की करीब 1,874 यूनिट्स में पाई गई है। जिन्हे जुलाई 2015 से मई 2018 के बीच बेचा गया था। यामाहा ने बताया कि वह स्वैच्छिकता से मोटरसाइकल्स वापस बुला रही है। क्योंकि इनके रेडिएटर से कूलैंट के रिसाव और टॉरजन स्प्रिंग के फैलने की समस्या पाई गई है।

हालांकि देश में अभी इस तरह की कोई शिकायत सामने नहीं आई है, लेकिन मोटरसाइकिल के कारखाने में आधुनिकीकरण के दौरान इस समस्या को देखा गया। जिन्हें कंपनी यामाहा की डीलरशिप पर ही मुफ्त में सही करेगी।
बात करें, इस बाइक के इंजन की तो यह मोटरसाइकिल 321सीसी का पेरलेल-ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है।

जो 750 आरपीएम पर 42.0 पीएस पावर और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल सिस्टम की मदद से 9,000 आरपीएम पर 29.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यामाहा YZF-R3 की कीमत 3.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

Related Articles

Back to top button