प्रोसेस्ड फूड
उसी तरह प्रोसेस्ड फूड यानि पैकेट में बंद तैयार खाने की चीजों में बहुत ज्यादा शुगर होती है। ये आंखों के नीचे काले घेरे, त्वचा में खिंचाव और मुंहासे का कारण बनता है। जाहिर है इसे खाने से आप उम्र से ज्यादा बूढ़े लगते हैं।
तनाव
काम का कितना ही बोझ आपके ऊपर क्यों ना हो लेकिन हमेशा तनाव को खुद से दूर रखने की कोशिश करें। तनाव होने पर मेडिटेशन करें। तनाव लेने से दिमाग जल्दी थकता है और इसका असर आपके चेहरे पर दिखता है। आप परेशान रहते हैं तो उम्र से ज्यादा बड़े लगते हैं।
अकेले रहना
लोगों से मिलने जुलने की जगह अगर आप अकेले या घर में बंद रहना पंसद करते हैं तो ऐसा ना करें क्योंकि इसका यह मतलब भी हो सकता है कि आप आज के समय के साथ नहीं चल रहे हैं। आपकी इस आदत की वजह से आपका दिमाग सुस्त पड़ने लगता है। इसका असर आपके चेहरे पर दिखता है।