3600 करोड़ के अगस्ता हेलिकॉप्टर की ये हैं 10 खासियत
3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया गया है. सीबीआई के मुताबिक मिशेल पर इस डील में सह-आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप है. इसके तहत अधिकारियों ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टर की उड़ान भरने की अधिकतम ऊंचाई 6000 मीटर से घटाकर 4500 मीटर कर अपने सरकारी पद का दुरुपयोग किया.
हालांकि, आमतौर पर अगस्ता वेस्टलैंड का हेलिकॉप्टर काफी बेहतर माना जाता है. आइए जानते हैं इसकी प्रमुख खासियतें- इस हेलिकॉप्टर का एयरफ्रेम काफी मजबूत होता है. साथ ही इसमें तीन मजबूत इंजन लगे होते हैं.
अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर में 10 वीवीआईपी पैसेंजर को बिठाने का इंतजाम है. साथ ही इसमें 360 डिग्री का सर्विलांस रडार लगा है.
हेलिकॉप्टर में आत्मरक्षा सूट भी मौजूद होता है. साथ में रीट्रेक्टेबल लैंडिंग गियर भी लगे होते हैं. अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर में हाई टेल बूम के जरिए वीवीआईपी की कारें सीधे पिछले एक्जिट तक आ सकती हैं.
हेलिकॉप्टर की गति 278 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. जबकि इसकी रेंज 1,390 किलोमीटर है. हेलीकॉप्टर की लंबाई 74.92 फुट है और ऊंचाई 21.83 फुट.