स्पोर्ट्स

हॉकी : भारत ने स्पेन को 2-1 से हरा जीती श्रृंखला

hoसैंट कुगाट डेल वालेस (स्पेन)। भारतीय हॉकी टीम ने गुरुवार को तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच में स्पेन को 4-2 से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। तीसरे टेस्ट में भारत के लिए फारवर्ड रमनदीप सिंह ने दो गोल किए। इसके अलावा रुपिंदर पाल सिंह और आकाशदीप सिंह ने एक-एक गोल किए। रुपिंदर ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल किया। स्पेन के लिए रिकार्डो सैंटाना ने 25वें मिनट में और जेवियर लीयोनार्ट ने 49वें मिनट में दो गोल किए। भारतीय टीम ने गुरुवार को आक्रामक अंदाज में खेला और लगातार तेज पलटवार करते हुए स्पेन की रक्षापंक्ति को खासा परेशान रखा। चिंगलेनसाना सिंह के पास दूसरे क्वार्टर में भारत को बढ़त दिलाने का शानदार मौका था, हालांकि उनका शॉट गोलपोस्ट के बगल से निकल गया। भारत को हालांकि लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा और 24वें मिनट में रुपिंदर ने पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर भारत का खाता खोल दिया। अगले ही मिनट में सैंटाना ने ड्रिबलिंग के जरिए भारत के कई डिफेंडरों को छकाते हुए खूबसूरत फील्ड गोल किया और स्पेन को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। भारतीय टीम ने इसके बाद लगातार हमले जारी रखे। भारतीय टीम को उनकी अथक मेहनत का जल्द ही फायदा मिला और आकाशदीप ने फुर्ती से ड्रिबलिंग करते हुए स्पेनिश गोलकीपर को छकाया और भारत को बढ़त दिला दी।

चौथे क्वार्टर में स्पेन ने अपनी आक्रामकता बढ़ा दी और अंतत: लियोनार्ट फिर से स्पेन को 2-2 से बराबरी पर लाने में सफल रहे।स्पेन हालांकि ज्यादा देर बराबरी का जश्न नहीं मना सका। रमनदीप मिडफील्ड से मिली गेंद को लेकर तेजी से स्पेन के गोलपोस्ट की ओर बढ़े और 5०वें मिनट में शानदार फील्ड गोल के जरिए भारत को 3-2 से आगे कर दिया।रमनदीप ने कुछ ही अंतराल पर अपना दूसरा गोल कर भारत की बढ़त को निर्णायक 4-2 पर पहुंचा दिया।मैच के आखिरी क्षणों में स्पेन के पास एकबार फिर वापसी का मौका था, हालांकि भारतीय गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश ने शानदार बचाव कर स्पेन की कोशिशों को नाकाम कर दिया।अपने यूरोप दौरे के पहले चरण में फ्रांस पर दो मैचों की सीरीज में 2-० से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम को स्पेन के खिलाफ पहले ही मैच में 1-4 से हार मिली थी लेकिन इसके बाद उसने वापसी की और अगले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।

Related Articles

Back to top button