सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई कैपिटल रिजर्व के संबंध में वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ आरोप लगाने वाली जनहित याचिका खारिज कर दी। साथ ही उच्चतम न्यायालय ने अरुण जेटली के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल करने वाले वकील पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
बता दें कि वकील मनोहर लाल शर्मा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल दायर किया था, जिसमें उन्होंने जेटली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी और आरोप लगाया था कि वह कुछ कंपनियों को ऋण छोड़ने के लिए आरबीआई के पूंजीगत रिजर्व को ‘लूट’ लेना चाहते हैं।