राष्ट्रीय

राजस्थान-तेलंगाना में वोटिंग का लोगों में दिख रहा है गजब का उत्साह

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए है. आज राजस्थान की 199 सीटें और तेलंगाना की 119 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं. राजस्थान में जोधपुर जिले के सदरपुरा सीट के 103 नंबर बूथ पर 80 वर्षीय महिला ने वोट डाला.

राजस्थान-तेलंगाना में वोटिंग का लोगों में दिख रहा है गजब का उत्साहउधर, हैदराबाद में अपने मताधिकार का प्रयोग करने साउथ फिल्मों के स्टार पहुंच रहे हैं. एक्टर अल्लू अर्जुन और नागार्जुन अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी वोट डालने पहुंची. उन्होंने झालावाड़ जिले के झालरपटन सीट के बूथ क्रमांक 31A पर मतदान किया. वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री ने शरद यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यादव ने महिलाओं का अपमान किया है. उनकी बातों से मैं आहत हूं.

केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह भी वोट डालने पहंचे. उन्होंने मीडिया से बात करे हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. साथ ही राजस्थान में जीत का भरोसा जताया.

मतदान के पहले कई नेता भगवान के दर पर नजर आए. राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब सिंह कटारिया वोट डालने के पहले भगवान शिव के मंदिर गए. यहां पूजा-अर्चना करने के बाद वोट डाले पहुंचे. कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान में कांग्रेस के जीत का भरोसा जताया.

Related Articles

Back to top button