NEET PG 2019: जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट- ग्रेजुएट ( NEET PG 2019) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देना चाहते हैं वह नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
नीट की परीक्षा का आयोजन अगले साल 6 जनवरी को किया जाएगा. बता दें, नीट पीजी परीक्षा का आयोजन MD/ MS और PG डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए किया जाता है.
NEET 2019 PG का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब ‘NEET PG link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4: ‘click here to download admit card’ पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आईडी, पासवर्ड डालें.
स्टेप 6- एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NEET में अब शामिल हो सकेंगे 25 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवार
NEET 2019 के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला लिया है जिसमें 25 साल और उससे ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों को भी ‘नीट अंडरग्रेजुएट 2019’ परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी है. यानी वह परीक्षा में शामिल तो हो सकते हैं, लेकिन रिजल्ट कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा. वहीं, 25 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों का रिजल्ट उस वक्त घोषित किया जाएगा जब कोर्ट उम्र सीमा को लेकर अंतिम निर्णय देगा.