रांची (एजेंसी)। झारखंड पुलिस ने पटना विस्फोटों की साजिश रचने के संदेह में एक व्यक्ति के घर पर छापा मारा और एक प्रेशर कुकर बम बरामद किया। उसके पिता और चाचा से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध इम्तियाज रांची का रहने वाला है और रविवार रात को उसके घर पर छापा मारा गया। पुलिस ने कहा कि छापे में एक प्रेशर कुकर बम इस्लामी साहित्य अल कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन का फोटो एक पेन ड्राइव सीडी और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एस.एन.प्रधान ने बताया, ‘हम बिहार पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों से प्राप्त की गई सूचना के आधार पर काम कर रहे हैं। झारखंड से अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।’ इम्तियाज रांची से पिछले तीन दिनों से लापता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह युवकों के एक समूह को पटना ले गया था जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया। पहले भी देश के कई हिस्सों में हुए विस्फोटों के सिलसिले में रांची जमशेदपुर और हजारीबाग के कुछ युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक अन्य संदिग्ध आतंकवादी मंजर इमाम को इस वर्ष के शुरू में गिरफ्तार किया गया था।