स्पोर्ट्स

2018 के सिक्सर किंग बने ऋषभ पंत, एक ओवर में बनाये 18 रन

नई दिल्ली : एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 38 गेंदों में 25 रन, तो दूसरी पारी में 16 गेंदों में 28 रन बनाए। पहली पारी में पंत नाथन लायन की गेंद पर रक्षात्मक शॉट खेलने के दौरान आउट हुए थे, इसलिए वह दूसरी पारी में पूरे रंग में थे। उन्होंने लायन को ही निशाना बनाया और उनके एक ओवर में लगातार तीन चौके लगाने के साथ एक गगनचुंबी छक्का लगाया और 18 रन बटोरे। वैसे पंत ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और 28 रन बनाकर आउट हो गए। वैसे इस एंटरटेनिंग पारी के दौरान पंत ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, पंत ने पहली पारी के दौरान भी एक छक्का लगाया था और इस तरह से दोनों पारियों में उनके नाम दो छक्के हो गए हैं. इस तरह से पंत के नाम साल 2018 में टेस्ट में 14 छक्के हो गए हैं और वह छक्के लगाने के मामले में इंग्लैंड के सैम करने के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। दिलचस्प बात ये भी है कि अपना छठा टेस्ट खेल रहे पंत के नाम 14 छक्के हो गए हैं, जबकि 74 टेस्ट खेल चुके कोहली के नाम 18 छक्के ही हैं।

वैसे टेस्ट में छक्के ज्यादा मायने नहीं रखते, बल्कि धैर्य रखते हुए टिककर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों को बेहतर माना जाता है. चूंकि, पंत नए हैं इसलिए उन्हें ये कला सीखनी बाकी है। टीम इंडिया की दूसरी पारी 307 रन पर सिमट गई और इस तरह से टीम इंडिया की कुल लीड 322 रन की हुई। ऑस्ट्रेलिया को 323 का लक्ष्य मिला है। यह इस मैदान पर सबसे बड़ा चेज़ है। इस पारी में नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके। स्टार्क ने 3 विकेट झटके, टेस्ट में यह उनका 13वां पांच विकेट हॉल है। पुजारा ने 71, रहाणे ने 70 और पंत ने 28 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button