राष्ट्रीय

कलकत्ता में भाजपा की रैली के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ग्राउंड का किया ‘शुद्धिकरण’

कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल बेंच ने भाजपा की रथ यात्रा के कार्यक्रम को इजाजत देने से इंकार कर दिया था। जिसकी वजह से भाजपा को उत्तरी बंगाल के कूच बिहार में कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। शनिवार को तृणमूल कांग्रेस ने उस रैली ग्राउंड को गाय के गोबर और गंगाजल से हिंदू रीति-रिवाज से शुद्ध किया जहां एक दिन पहले भाजपा ने रैली की थी।

शनिवार सुबह हजारो तृणमूल समर्थक रैली ग्राउंड पर पहुंचे और वहां बांस के डंडों से बैरिकेडिंग की। कार्यकर्ताओं ने वहां पार्टी के झंडे गाड़े। इस रैली ग्राउंड को भाजपा के एक समर्थक ने रैली करने के लिए भाजपा को दिया था। शुद्धीकरण पर तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रबिंद्रनाथ घोष ने कहा, ‘हमने स्थल को केवल गाय के गोबर और गंगाजल से शुद्ध किया। इसी वजह से वहां हमारे झंडे लगे हुए थे। इस शुद्धिकरण कार्यक्रम की घोषणा ममता बनर्जी ने की थी।’

तृणमूल के नेता पंकज घोष ने कहा, ‘भाजपा ने यहां से सांप्रदायिक संदेश दिया। यह भगवान मदनमोहन की धरती है इसलिए हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हमने इस स्थल का शुद्धिकरण किया है।’ कोलकाता वापस आने पर भाजपा की बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘जो लोग जानते हैं उन्हें पता है कि शुद्धता के लिए गाय का गोबर और गंगाजल का उपयोग करके उन्होंने गुनाह किया है। हम शुद्ध राजनीति करते हैं। पहले की गई घोषणा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरी बंगाल के सिलिगुड़ी में 16 दिसंबर को एक रैली को संबोधित करेंगे।’

कूच बिहार में भाजपा द्वारा रैली करने के बाद उस ग्राउंड का शुद्धिकरण किए जाने पर घोष ने कहा, ‘हमने कोई रैली नहीं की। हम वहां केवल मौजूद लोगों का धन्यवाद करने के लिए गए थे।’ तृणमूल जिला नेताओं ने घोषणा की है कि जब-जब भाजपा रैली करेगी उसके बाद गाय के गोबर, पानी और संभव हुआ तो गंगाजल से सड़कें साफ की जाएंगी। उन्होंने प्रतिज्ञा की है कि वह जुलूस निकालेंगे और किर्तन करेंगे।

Related Articles

Back to top button