स्पोर्ट्स

144 वनडे खेल चूका हैं ये स्टार बल्लेबाज आज तक नही लगा पाया एक भी शतक

हमारे देश में सबसे लोकप्रिय खेल की बात करे तो शीर्ष पर क्रिकेट का ही नाम आता हैं । बॉलीवुड के कलाकारों के बाद हमारे देश में यदि किसी की दीवानगी हैं तो वह क्रिकेटर ही हैं । आपने भी क्रिकेट के मैदान से आई ना जाने कितनी खबर अब तक सुनी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको जानकार आप भी हैरान रह जायेगे । उए एक ऐसे क्रिकेटर की खबर हैं जो इस समय भी टीम का हिस्सा बना हुआ हैं और लगभग 144 वन डे मैच भी खेल चूका हैं लेकिन आज तक इस जबाज खिलाडी ने एक भी शतक नही लगाया हैं ।

144 वनडे खेल चूका हैं ये स्टार बल्लेबाज आज तक नही लगा पाया एक भी शतक,

आप सोच रहे होगे की जरुर कोई बॉलर होगा तो यहाँ हम बता दे की ये एक आलराउंडर हैं जो बल्लेबाज की हैसियत से टीम इंडिया में आया था लेकिन आज तक अपने हरफनमौला प्रदर्शन की वजह से टीम में टिका हुआ हैं । आईपीएल हो या अंतराष्ट्रीय क्रिकेट, सबमे इस क्रिकेटर का जलवा बरकरार हैं ।

अब तक तो आप पहचान ही गये होगे ? जी हाँ… ये हैं हम सभी के फेवरेट खिलाडी रविन्द्र जडेजा । 6 दिसम्बर 1988 को नवागम-खेड़, सौराष्ट्र में जन्मे रविन्द्र जडेजा ने 8 फ़रवरी 2009 को भारतीय क्रिकेट टीम में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था । रविन्द्र जडेजा ने 2008-2009 के रणजी सत्र में ऐसा प्रभावशाली खेल दिखाया की चयनकर्ता उनको भारतीय क्रिकेट टीम में लेने के लिए मजबूर हो गये।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी रविन्द्र जडेजा अब तक 144 अंतराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं लेकिन दुर्भाग्य देखिये उनके बल्ले से अब तकी वन डे मैचो में कोई शतक नही निकला हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 87 हैं । वही टेस्ट की बात करे तो 39 मैच खेल चुके रविन्द्र जडेजा अब तक 1395 रन बना चुके हैं । रविन्द्र जडेजा के नाम टेस्ट मैचो में 1 शतक जरुर हैं ।

Related Articles

Back to top button