व्यापार
होंडा ने दो मोटरसाइकिल माडलों के 13,700 वाहन वापस मंगाए
नयी दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारत में जुलाई, 2014 और जून, 2015 के बीच विनिर्मित सीबीआर 150आर और सीबीआर 250आर माडल की 13,700 मोटरसाइकिलें वापस मंगा रही है। कंपनी इन वाहनों में त्रुटिपूर्ण स्टार्टर रिले स्विच असेंबली ठीक करने के लिए इन्हें वापस मंगा रही है। यह कवायद जापान स्थित मूल कंपनी होंडा मोटर द्वारा वैश्विक स्तर पर की गई पहल का हिस्सा है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक बयान में कहा, वाहनों को वापस मंगाने की प्रक्रिया इस महीने के मध्य में शुरू होगी और इसके तहत ऐतिहात के तौर पर यह पता लगाया जाएगा कि वाहन में लगा स्टार्टर रिले स्विच त्रुटिपूर्ण तो नहीं है। अमुक स्विच खराब पाए जाने पर उसे बदला जाएगा। कंपनी ने कहा, यदि संबद्ध पुर्जा खराब पाया जाता है तो उसे नि:शुल्क बदला जाएगा।