400 बलूच उग्रवादियों ने हथियार डाले
इस्लामाबाद। अशांत दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के करीब 400 उग्रवादियों ने देश के 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। अशांत लेकिन संसाधनों से समद्ध प्रांत के उग्रवादियों ने प्रांत की राजधानी क्वेटा में आयोजित एक समारोह में अपने हथियार अधिकारियों को सौंप दिए।
स्थानीय मीडिया की फुटेज में दिखाया गया कि आतंकवादी एक़़़एक कर आगे आए और अपने हथियार सौंप दिए वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों ने उन्हें राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। दक्षिणी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नासिर खान जांजुआ ने कहा कि उग्रवादियों ने अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया बल्कि बेहतर भविष्य के लिए नई सोच के समक्ष आत्मसमर्पण किया। उन्होंने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि देश की अखंडता के खिलाफ किसी को भी काम नहीं करने दिया जाएगा। हिंसा छोड़ना और शांतिपूर्ण जीवन अपनाना सकारात्मक प्रयत्न है। बलूचिस्तान की सरकार ने उग्रवादियों के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में लौटने पर पुनर्वास की नीति की घोषणा की है। बलूचिस्तान की सरकार ने जून में हथियार और हिंसा का मार्ग छोड़ने वाले उग्रवादियों के लिए आम माफी की घोषणा की थी।