मनोरंजन
अर्पिता चक्रवर्ती ने टीवी शो के लिए गाया गाना
मुंबई। गायिका अर्पिता चक्रवर्ती ने जी टीवी शो ‘टशन-ए-इश्क’ के लिए गीत गाया है। यह पहली बार नहीं है जब गायिका ने छोटे पर्दे के लिए कोई गीत गाया हो इससे पहले भी अर्पिता ने ‘एक वीर की अरदास… वीरा’ और ‘ये है मोहब्बतें’ जैसे शो को भी अपनी आवाज दी थी। अर्पिता ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि मेरी आवाज टीवी प्रेमियों के दिलों तक पहुंची है। जब आपने गाने की सराहना की तो मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ। ‘टशन-ए-इश्क’ प्यारा और खूबसूरत गीत है जिसे मूल रूप से पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने गाया है। इस गाने को अपनी शैली में गाना बहुत अच्छा लगा।’’