स्पोर्ट्स

रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन पर्थ टेस्ट से बाहर

  • रोहित शर्मा की पीठ में दर्द, रविचंद्रन अश्विन की मांसपेशियों में खिंचाव


पर्थ : टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बल्लेबाज रोहित शर्मा और टीम के चोटिल होने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। भारत के लिए यह दोहरा झटका है क्योंकि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव अभी टखने की अपनी चोट से नहीं उबरे हैं। इन तीनों के चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहने के कारण भारत ने हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार को अपनी 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। साव ऐडिलेड में पहले टेस्ट मैच से पूर्व अभ्यास के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। पहले टेस्ट मैच के दौरान अश्विन की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जबकि रोहित की पीठ में दर्द उभर आया था। भारतीय टीम पहला मैच 31 रन से जीतकर 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए है।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, पृथ्वी साव के दाएं टखने में चोट लग गई थी और वह अच्छी प्रगति कर रहे हैं लेकिन अब भी उनका उपचार चल रहा है। आर अश्विन के पेट के बाएं हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और अभी उनका उपचार चल रहा है। ऐडिलेड में पहले टेस्ट मैच के दौरान रोहित की पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने लगा था और उनका भी उपचार चल रहा है। वह भी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसमें कहा गया है, टीम प्रबंधन इन खिलाड़ियों पर करीबी नजर रखे हुए है और तीसरे टेस्ट मैच के लिए उनकी उपलब्धता पर उचित समय पर फैसला किया जाएगा। भारत की 13 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।

Related Articles

Back to top button