अद्धयात्म

ज्योतिष से जानिए, आखिर क्यों होता है वैवाहिक जीवन में तनाव

पति-पत्नी के बीच ग्रहों की मित्रता आपसी ताल-मेल निर्धारित करती है. दोनों के ग्रह ही पति-पत्नी के सम्बन्ध को अच्छा बनाते हैं.पति के लिए अच्छा वैवाहिक जीवन शुक्र से आता है. पत्नी के लिए यह काम बृहस्पति करता है.

ज्योतिष से जानिए, आखिर क्यों होता है वैवाहिक जीवन में तनावपति-पत्नी का आपसी सम्बन्ध और ताल-मेल कुल मिलाकर शुक्र पर निर्भर करता है. इसलिए जब शुक्र या बृहस्पति कमजोर हो तो वैवाहिक जीवन में काफी समस्याएं आती हैं. यह समस्याएं शनि, मंगल, सूर्य, राहु और केतु से काफी बढ़ जाती हैं और चन्द्र, बुध और बृहस्पति इन समस्याओं को कम करते हैं.

अगर पति पत्नी के बीच में धन को लेकर विवाद होता हो-

– अगर एक की कुंडली में बुध मजबूत हो और दूसरे में चन्द्र तब इस तरह के विवाद होते हैं.

– अगर एक भावनात्मक होता है और एक भौतिकवादी.

– दोनों की कुंडलियों में शुक्र के मजबूत होने पर अनावश्यक खर्चें होते हैं. इसी कारण से धन को लेकर विवाद होता रहता है.

उपाय

– घर में पूजा स्थान पर राम दरबार की स्थापना करें.

– उनके समक्ष रोज प्रातः घी का दीपक जलाएं.

– नियमित रूप से पति पत्नी को शुक्रवार को सफ़ेद मीठी चीज़ों का दान करना चाहिए.

अगर पति-पत्नी के बीच ससुराल के लोगों को लेकर विवाद होता रहता हो-

– पति-पत्नी के बीच इस तरह के विवाद का कारण मंगल होता है.

– मंगल के कारण पति और पत्नी एक दूसरे के रिश्तों का सम्मान नहीं करते हैं.

– कभी-कभी घर के बाकी लोग भी पति-पत्नी के बीच हस्तक्षेप करते रहते हैं.

उपाय

– हर मंगलवार को घर में हलवा बनाएं.

– हनुमान जी को भोग लगाएं.

– इसके बाद “संकटमोचन हनुमानाष्टक” का पाठ करें.

– हलवे का प्रसाद पूरे घर में बांटें.

Related Articles

Back to top button