बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आखिर किस वजह से उत्साहित है, जानकर आप भी होंगे हैरान
नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान एक महीने में अपनी दो फिल्में रिलीज होने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। सारा ने कहा, “मैं दोनों फिल्मों को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। एक महीने में मेरी दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। ये गौर करने से ज्यादा मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मेरे अभिनय को कितना पसंद किया जाएगा।
सारा ने कहा, “ फिल्म केदारनाथ के साथ मैं खास तौर पर जुड़ी हूं, क्योंकि ये मेरी पहली फिल्म है। फिल्मों में काम करना हमेशा से मेरा सपना रहा है। जब मैंने पहली दफा फिल्मी सेट पर कदम रखा तो ये मेरे लिए उस ड्रीम को रियल में फील करने जैसा था। सुशांत के साथ काम करना अमेजिंग था। सुशांत एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक नेक इंसान भी हैं।”
उल्लेखनीय है कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ 7 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। यह सारा की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं।