![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/todays-best-players-pix.jpg)
उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
पृथ्वी सिंह स्मारक पुरूष व महिला हैण्डबॉल चैंपियनशिप: आजमगढ़ और एसएसबी पुरूष वर्ग के सेमीफाइनल में
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/todays-best-players-pix-300x225.jpg)
उर्मिला कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (कोट सराय), अयोध्या में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरूष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में आजमगढ़ ने बरेली को 25-9 से और एसएसबी ने लखनऊ को 20-19 गोल से मात दी जबकि डीएलडब्लू और अयोध्या ने भी जीत के साथ अंतिम चार में जगह बनाई।
बालिका वर्ग के लीग मैचों में लखनऊ ने सहारनपुर को 16-4 से, बस्ती ने प्रयागराज को 15-12 से और अयोध्या ने मुरादाबाद को 26-15 गोल से हराया। आज के मैचों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अयोध्या के वीरेंद्र और एसएसबी के गुरप्रीत, बस्ती की सताक्षी और लखनऊ की जान्हवी चुने गए। वहीं हाल ही में एशियन महिला हैण्डबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर आयी तेजस्विनी को आयोजकों की ओर से सम्मानित किया गया। आज के मुख्य अतिथि श्री हरभजन सिंह (रिटायर्ड आईपीएस) के साथ श्री आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व कोषाध्यक्ष आईओए), आरपी सिंह (आरएसओ अयोध्या) ने आज के मैचों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियोंको पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर श्रीमती मृदुला दुबे, श्रीमती मीरा भटनागर और श्रीमती रितु ध्यानी भी मौजूद थे।