अन्तर्राष्ट्रीय

भूस्खलन के बाद चीन में 64 लोग लापता

china1बीजिंग। उत्तर पश्चिमी चीन के शांक्सी प्रांत में भीषण भूस्खलन होने के बाद 64 लोग लापता हो गए हैं जो संभवत: इस हादसे में मारे गए हैं । करीब चार दिन पहले दस लाख क्यूबिक मीटर कीचड़ में दबने के बाद बचावकर्मियों को घटनास्थल पर किसी के जिंदा होने का कोई संकेत नहीं मिलने के बाद इन सभी को मत मान लिया गया है ।
बचावकर्मियों ने शांगयांग काउंटी में हुए इस हादसे में मलबे में काफी खोजबीन की लेकिन उन्हें कोई व्यक्ति जिंदा नहीं मिला । घटनास्थल पर मौजूद एक दमकलकर्मी गाओ लियानफेंग ने यह जानकारी दी। गाओ ने बताया कि भारी मात्रा में कीचड़ और मलबे ने दूसरे भूस्खलन की आशंका प्रबल कर दी है और इससे बचाव अभियान भी प्रभावित हो रहा है । शिन्हवा संवाद समिति ने यह जानकारी दी। वूक्षाउ खदान कंपनी के स्वामित्व वाली 15 डोरमेट्री और तीन मकानों में रहने वाले 64 लोग इस मलबे में दब गए जिनमें 48 पुरूष और 16 महिलाएं थीं । यह हादसा बुधवार को हुआ। लापता लोगों में सात नाबालिग भी हैं जिनकी उम्र आठ महीने से छह साल बतायी जाती है । पीड़ितों में पास के गांवों के वो लोग भी शामिल हैं जो खदान में काम करते थे। भूस्खलन के बाद दस लोग किसी प्रकार अपनी जान बचाने में कामयाब रहे जबकि चार को बचावकर्मियों ने निकाला। चीन को मानसून के दौरान भीषण मौसम का सामना करना पड़ रहा है ।

Related Articles

Back to top button