करिअर

PCS इंटरव्यू में पूछा अभ्यर्थी से पूछा ऐसा सवाल -‘कांग्रेस किसे बनाएगी सीएम’

पीसीएस-2016 के इंटरव्यू में पूछ जा रहे सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझा दिया है। बृहस्पतिवार को एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस किसे सीएम बनाएगी और क्यों? इन तीनों राज्यों में सीएम के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है, सो अभ्यर्थी के लिए सवाल का जवाब देना आसान नहीं था।

PCS इंटरव्यू में पूछा अभ्यर्थी से पूछा ऐसा सवाल -'कांग्रेस किसे बनाएगी सीएम'एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि इन तीनों राज्यों में कांग्रेस सीएम का नाम घोषित करने में देर क्यों कर रही है? एक अन्य अभ्यर्थी से सवाल किया गया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कराए जा रहे कार्यों को किस तरह से देखते हैं।
हाल ही में प्रधानमंत्री को कौन सा पुरस्कार मिला? इसके अलावा एक सवाल यह था कि देश में 29 राज्य हैं तो 24 हाईकोर्ट क्यों? सबसे तेज ट्रेन के बारे में भी सवाल पूछा गया। एक अभ्यर्थी को एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल में अंतर बताने को कहा गया।

यह भी पूछा गया कि प्रशासन में भ्रष्टाचार कैसे दूर करेंगे? एक अभ्यर्थी से पूछ लिया गया कि चौराहों पर भीड़ नियंत्रण के लिए क्या करेंगे? इसके अलावा दक्षिणी ग्रीन सागर, मूल अधिकारी एवं मूल कर्तव्य, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि पर भी सवाल पूछे गए।

Related Articles

Back to top button