एआईपीएमटी में हरियाणा के विपुल गर्ग को पहला स्थान
नयी दिल्ली। अखिल भारतीय प्री मेडिकल एवं प्री डेन्टल टेस्ट (एआईपीएमटी) के नतीजे घोषित कर दिये जिसमें 18,610 उम्मीदवारों को मेधा और प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। तीन मई को हुई पहली परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के आरोपों के बाद 25 जुलाई को फिर से परीक्षा करायी गयी थी। हरियाणा के विपुल गर्ग ने एआईपीएमटी में शीर्ष स्थान हासिल किया है वहीं राजस्थान की खुशी तिवारी को दूसरा स्थान मिला है। दोनों टापर अनारक्षित श्रेणी के हैं। परीक्षा कराने वाले सेंट्रल बोर्ड आफ सेकण्डरी एजुकेशन :सीबीएसई: के मुताबिक विपुल ने 720 में ये 695 अंक हासिल किए हैं वहीं खुशी को 688 अंक मिले हैं। दोनों टापर यहां के मौलाना आजाद मेडिकल कालेज में दाखिला लेना चाहते हैं। यह परीक्षा 50 शहरों में 1065 केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 3,74,386 उम्मीदवार शामिल हुए जिनमें 1,80,957 लड़के और 1,93,429 लडकियां थीं।
सीबीएसई ने बताया कि परीक्षा के लिए ड्रेस कोड रखा गया था और परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों की गहन तलाशी ली गयी थी। एक लाख से अधिक अधिकारियों ने सफल और निष्पक्ष ढंग से परीक्षा संपन्न करायी थी।
विपुल ने कहा, मेरा और मेरे अभिभावकों का सपना पूरा हो गया है। मैंने हमेशा परीक्षाओं में अच्छा किया है लेकिन मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने को लेकर मैं आश्वस्त नहीं था।
विपुल ने कहा, मैं मौलाना आजाद मेडिकल कालेज में दाखिला लेना चाहता हूं और कार्डियोलोजिस्ट बनना चाहता हूं।
खुशी :17: के माता और पिता दोनों डाक्टर हैं। खुशी ने स्कूल की पढ़ाई राजस्थान में कोटा से की है। खुशी ने कहा कि वह मौलाना आजाद कालेज में पढ़ना चाहती हैं।