जीवनशैली

ये हैं 2018 के सबसे खराब पासवर्ड, अगर आप भी रखते हैं ऐसे पासवर्ड, तो…

पासवर्ड के मामले में लोग अब भी उतने सचेत नहीं हैं जितना होना चाहिए. इसका उदाहरण हर साल जारी की गई सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट में मिलता है. 2018 खत्म होने को है और इस साल इंटरनेट की दुनिया में कई बड़े खबरे रहीं. चाहे वो फेसबुक का सबसे बड़ा डेटा ब्रीच हो या गूगल प्लस शट डाउन करने की खबर हो. हर मामले में एक चीज कॉमन थी और वो ये कि यूजर्स की सिक्योरिटी के साथ खिलवाड़ हुआ.

ये हैं 2018 के सबसे खराब पासवर्ड, अगर आप भी रखते हैं ऐसे पासवर्ड, तो...कई हैकिंग आसान पासवर्ड की वजह से भी हुई हैं. डेटा सिक्योरिटी के इतने ज्ञान के बाद भी लोग अब तक 123456 पासवर्ड रखते हैं और ये 2018 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट में नंबर-1 पर है. ये पासवर्ड दुनिया भर में लोगों के बीच इस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर भी रहा है.

पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी स्प्लैश आईडी ने सालाना 100 खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी की है जिसमें 123456 टॉप पर है. दूसरे नंबर पर password है जिसे लोग समझते हैं कि सिक्योर है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. खराब पासवर्ड की लिस्ट में तीसरे नंबर पर 123456789 है और यह पिछले साल के मुकाबले ऊपर आ गया है.

इन सब के अलावा कुछ कॉमन पासवर्ड भी इस लिस्ट में हैं जिनमें qwerty और admin शामिल हैं. इस साल इस लिस्ट में कुछ नए पासवर्ड्स की एंट्री भी है. इनमें princess, sunshine, !@#$%^&* और Donald शामिल हैं.

ये हैं 25 पासवर्ड की लिस्ट जो इस साल के सबसे कमजोर पासवर्ड हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आपका पासवर्ड कोई भी गेस करके आपका अकाउंट हैक कर सकता है. हमारी सलाह है कि आप पासवर्ड चेंज कर लें और इस बार मजबूत पासवर्ड रखें. आसान तरीका है पासवर्ड में हर तरह का कॉम्बिनेशन रखें. अपरकेस, लोवरकेस, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स मिला कर पासवर्ड बनाएं. पासवर्ड ऐसा बनाएं जो कोई दूसरा गेस न कर पाए और पासवर्ड को कहीं लिख कर न रखें.

– 123456

– password

– 123456789

– 12345678

– 12345

– 111111

– 1234567

– sunshine

– qwerty

– iloveyou

– princess

– admin

– welcome

– 666666

– abc123

– football

– 123123

– monkey

– 654321

– !@#$%^&*

– charlie

– aa123456

– donald

– password1

– qwerty123

Related Articles

Back to top button