मनोरंजन
लता मंगेशकर ने अपनी तबीयत खराब होने की अफवाह पर लिखा- ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं और घर पर हूं’
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/lata_1523022586.jpg)
स्वर कोकिला लता मंगेशकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से लता के बीमार होने की खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। अफवाह में ये बात भी सामने आई है कि ज्यादा तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा। जब यह अफवाह लता के पास पहुंची तो उन्होंने ट्वीट कर खबर की सच्चाई बताई…
स्वर कोकिला लता मंगेशकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से लता के बीमार होने की खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। अफवाह में ये बात भी सामने आई है कि ज्यादा तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा। जब यह अफवाह लता के पास पहुंची तो उन्होंने ट्वीट कर खबर की सच्चाई बताई…
![लता मंगेशकर ने अपनी तबीयत खराब होने की अफवाह पर लिखा- 'मैं बिल्कुल ठीक हूं और घर पर हूं'](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/lata_1523022586.jpg)
कुछ दिनों पहले लता को लेकर यह खबर भी फैली थी कि वह अब गायकी से दामन छोड़ रही हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर का गाया मराठी गाना अता विश्व्याछा कसां पोस्ट किया गया, जिसका मतलब है अब आराम का समय है। इस गाने को उनके रिटायरमेंट से जोड़ते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि कहीं वो वाकई में रिटायरमेंट तो नहीं ले रहीं।
लता मंगेशकर हैरान हैं कि यह खबरें कहां से आईं। मेरे मराठी गीत का मतलब निकालकर कोई मेरे अलविदा गीत से कैसे जोड़ सकता है। मैंने पांच साल पहले इस गीत को गाया था। साल 2013 में इस गीत को लेकर संगीत निर्देशक सलील कुलकर्णी ही मेरे पास आए।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब फिल्म जगत से किसी हस्ती की बीमारी की अफवाह फैली हो। इससे पहले शाहिद कपूर के पेट में कैंसर होने की खबर ने सोशल मीडिया पर हाहाकार मचा दिया। ऐसे में शाहिद ने ट्वीट कर अपने फैन्स को बिल्कुल स्वस्थ होने की खबर दी थी। वहीं, हिंदी सिनेमा के बड़े सितारे दिलीप कुमार को लेकर भी खबरें फैली थी कि वह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।