लखनऊ । इशांक जग्गी (नाबाद 76), शाहबाज नदीम (नाबाद 70) और कप्तान ईशान किशन (54) के अर्धशतकों की मदद से झारखंड ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच के शुरूआती दिन शुक्रवार को यहां स्टंप तक पहली पारी में छह विकेट पर 278 रन बना लिए. इशांक और शाहबाज सातवें विकेट के लिए दिन का खेल समाप्त होने तक 121 रन की साझेदारी निभा चुके हैं, इशांक ने 176 गेंद में आठ चौके से 76 जबकि शाहबाज ने 136 गेंद में 10 चौके से 70 रन बना लिए हैं. कप्तान ईशान किशन ने 42 गेंद में 10 चौके की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उत्तर प्रदेश के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे ध्रुव प्रताप सिंह ने अभी तक 76 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. यश दयाल और इम्तियाज अहमद को एक एक विकेट मिला.
पहले दिन झारखंड के छह विकेट पर 278 रन
अटल बिहारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर यूपी के कप्तान अक्शदीप नाथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यूपी ने झारखंड को पहला झटका एक रन के स्कोर पर तब दिया जब ओपनर बल्लेबाज मो. नाजिम को तेज गेंदबाज यक्ष दयाल ने रैना के हाथों कैच आउट कराया. मो. नाजिम खाता भी नहीं खोल सके, इसके बाद यूपी के तेज गेंदबाज ध्रुव प्रताप सिंह ने झारखंड को दो और अहम झटके दिए.
उत्कर्ष(13) और देबब्रत (33) रन के योग पर चलते बने। उस समय टीम का स्कोर 55 रन था, हालांकि इस स्कोर में चार रन और जुड़े कि टीम का चौथा विकेट गिरा. इसके बाद इशांक ने 176 गेंद में आठ चौके से 76 जबकि शाहबाज ने 136 गेंद में 10 चौके से 70 रन की पारी के बदौलत मेहमान टीम ने किसी तरह से टीम को संभाला.