काम की खबर: लखनऊ से दिल्ली के लिए कई ट्रेनें निरस्त, देखें लिस्ट
लखनऊ: मुरादाबाद मंडल के स्टेशनों पर मरम्मत कार्य होना है। इसके लिए शुक्रवार से मेगा ब्लॉक लिया गया है। यह मेगा ब्लॉक 16 दिसंबर तक रहेगा। इसके चलते लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रेलवे ने पहले ही कोहरे के चलते करीब 30 ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी। अब मुरादाबाद मंडल में सुदृढ़ीकरण के चलते फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, नौंचदी एक्सप्रेस व दून सरीखीं ट्रेनें निरस्त हो गई हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि मुरादाबाद में नॉन इंटरलॉकिंग, सब-वे निर्माण, पटरी व पुल मरम्मत कार्य होना है। इसके चलते चारबाग रेलवे स्टेशन से मुरादाबाद के रास्ते दिल्ली, दून, सहारनपुर, चण्डीगढ़, मेरठ व आनंद विहार जाने वाली ट्रेनें नहीं चलेंगी। रेलवे ने करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें निरस्त की हैं। जबकि, कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट, रेगुलेट तथा बदले हुए समय से चलाने का निर्णय लिया है।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
14205 फैजाबाद-दिल्ली 15 दिसंबर
14206 दिल्ली-फैजाबाद 15 व 16 दिसंबर
14207 पद्मावत एक्सप्रेस 15 दिसंबर
14208 पद्मावत एक्सप्रेस 15 व 16 दिसंबर
12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस 15 दिसंबर
12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस 15 व 16 दिसंबर
14511 नौचंदी एक्सप्रेस 15 व 16 दिसंबर
14512 नौचंदी एक्सप्रेस 15 दिसंबर
12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस 15 दिसंबर
12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 15 व 16 दिसंबर
22453 लखनऊ जं.-मेरठ राज्यरानी सुपरफास्ट 15 व 16 दिसंबर
22454 मेरठ-लखनऊ जं. राज्यरानी सुपरफास्ट 16 व 17 दिसंबर
12231 चण्डीगढ़ एक्सप्रेस 15 दिसंबर
12232 चण्डीगढ़ एक्सप्रेस 15 व 16 दिसंबर
14265 जनता एक्सप्रेस 15 दिसंबर
14266 जनता एक्सप्रेस 15 व 16 दिसंबर
13010 दून एक्सप्रेस 15 व 16 दिसंबर
13308 गंगासतलज एक्सप्रेस 15 व 16 दिसंबर
15012 चण्डीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 15 दिसंबर
शार्ट टर्मिनेट होकर चलने वाली ट्रेनें
- ट्रेन 14235 वाराणसी-बरेली पैसेंजर शनिवार हरदोई तक जाएगी और यहीं से बनकर चलेगी। ट्रेन हरदोई से बरेली के बीच निरस्त रहेगी। से बरेली के बीच एवं 14236 बरेली-वाराणसी पैसेंजर हरदोई से बरेली के बीच 16 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 14236 बरेली-वाराणसी पैसेंजर 16 दिसंबर को हरदोई से संचालित होगी और वाराणसी जाएगी।
- ट्रेन 12232 चण्डीगढ़ -लखनऊ एक्सप्रेस शनिवार मुरादाबाद से लखनऊ के लिए रवाना होगी।
ये ट्रेनें बदले हुए समय से होंगी रवाना - शनिवार जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटे देरी से चलेगी। वहीं, बरेली से चलने वाली ट्रेन 14370 बरेली-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 2.40 घंटे देरी से चलेगी।
ये ट्रेनें रुककर चलेंगी
- नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली ट्रेन 14258 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस शनिवार रास्ते में 35 मिनट रुककर चलाई जाएगी। जबकि, 16 दिसंबर को कोलकाता से जम्मू जाने वाली ट्रेन 13151 सियालदह एक्सप्रेस रास्ते में 30 मिनट रोककर चलेगी।