अजब-गजब

अस्पताल के कचरे को उठाकर घर बैठे ये महिला बन गई करोड़पति

आज हम आपको एक ऐसी खबर से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसे सुनकर पहले तो आपको हैरानी होगी वहीं यकीन तक नहीं होगा। जी हां ये तो आपको पता ही होगा की आजकल कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर आती रहती है वहीं इनमें से कुछ खबरें ऐसी भी होती है जो काफी अजीबों गरीब होती हैं और इसे सुनकर किसी को यकीन नहीं होगा।

दरअसल कई बार ऐसा होता है कि हम अपने जीवन में कुछ चीजें जिसे इस्तेमाल नहीं करते हैं उसे फेंक देते हें और इन कचरों में कई बार काम की चीजें भी अंजाने में फेंक देते हैं जिसे कोई और उठा ले जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ आज भी जी हां दरअसल आपको बता दें कि हाल ही में जो मामला सामने आया है उसमें एक महिला अस्पताल के सभी कुड़े को अपने घर ले जाया करती थी और फिर वो एक दिन इस कुड़े से ही मालामाल हो गई।

जी हां ये सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा पर ये सच है। क्योंकि उस महिला को उस कुड़े से हर रोज एक ऐसी चीज मिल जाती थी जिससे वो घर बैठे लाखो रूपए कमाने लगी थी। जानकारी के लिए बता दें की ये मामला भारत नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर का है। जहां एक महिला कियारा नोबल जिसकी उम्र 23 साल की है और ये पेशे से एक दाई है, बताया जा रहा है की ये अस्पताल में पिछले 2 साल से गर्भनाल का काटने का काम कर रही है। जी हां इतना ही नहीं इस काम में वो सर्टिफाइड स्पेशलिस्ट है।

आपको बताते चलें की डिलवरी के समय गर्भनाल को कचरा समझकर अक्सर लोग फेंक देते हैं और यहां भी ऐसा ही हुआ करता था लेकिन फिर ये महिला उसको खोज कर इस्तेमाल करती थी और फिर इस गर्भनाल का प्रयोग करते एनर्जी कैप्सूल्स, फेस क्रिम और गिफ्ट आइटम्स कई तरह की चीजें बनाती थी। और फिर इन सामानों को बेचकर वो पैसे कमाती है। जनवरी 2017 में इसका बिजनेस शुरू करने के बाद महिला को काफी अच्छी इनकम हो रही है और इसके जरिए वो सालाना 8500 पाउंड यानि भारतीय करंसी के अनुसार (करीब 7.5 लाख रुपए) भी कमा रही है। महिला गर्भनाल को सुखाकर उससे पाउडर की मदद से एनर्जी कैप्सूल्स बनाती है।

इस महिला ने दावा किया है कि इस कैप्सूल्स को खाने से एनर्जी लेवल बढ़ता है। कियारा का कहना है कि गर्भनाल एक प्राकृतिक औऱ बेहद खूबसूरत चीज होती है जो बच्चे को 9 महीनों तक जिंदा रखती है। माना जाता है कि कई महिलाएं गर्भनाल को देखना पसंद नहीं करती और उसको फेक देती है। अब ये तो आप भी मान गए होगे कि ये वाकई में कमाल का तरीका है। इसके जरिए भी लोग पैसा कमा सकते हैं। इस महिला ने भी कचरा से इतने सारे पैसे कमा लिया।

Related Articles

Back to top button