उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए यूपी की विभिन्न वर्गों की टीमें घोषित
लखनऊ। आगामी सब जूनियर, जूनियर व सीनियर राष्ट्रीय व अंतराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए यूपी की विभिन्न आयु वर्गों की टीम की घोषणा शनिवार को की गई। यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव अरूण बनर्जी के अनुसार चयनित टीमें इस प्रकार हैंः-
चंडीगढ़ में 18 से 23 दिसम्बर तक होने वाली 80वीं सब जूनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए चयनित यूपी टीमः-
कैडेट बालकः अर्निस बाना, मनन मिगलानी, प्रथम रैना (तीनों गाजियाबाद), वंश खरे (इलाहाबाद), अतिरिक्तः अक्षित भाटिया (गाजियाबाद), कैडेट बालिकाः अनिका गुप्ता, सुहानी महाजन (दोनों गाजियाबाद), तेजस्वी गुप्ता (इलाहाबाद), आद्या त्यागी (लखनऊ), अतिरिक्तःमान्या आहूजा (मुरादाबाद), सब जूनियर बालकः सार्थ मिश्रा, अक्षत त्यागी, विभोर गर्ग (तीनों गाजियाबाद), दिव्यांश श्रीवास्तव (इलाहाबाद), अतिरिक्तः शिवम चंद्रा (गाजियाबाद), सब जूनियर बालिकाः अम्बिका गुप्ता (इलाहाबाद), वर्तिका भारत, सुहानी सिन्हा, हृदयांशी झा (तीनों आगरा), अतिरिक्तः वैष्णवी यादव (इलाहाबाद), मुख्य कोचः पराग अग्रवाल, कोचः सौरभ पोद्दार, विभोर खरे, अवनीश यादव
सोनीपत में 25 से 30 दिसम्बर तक होने वाली 80वीं जूनियर व यूथ राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए चयनित यूपी टीमः
जूनियर बालकःविभोर गर्ग, अक्षत त्यागी, पार्थ मिश्रा (तीनों गाजियाबाद), दिव्यांश श्रीवास्तव (लखनऊ), अतिरिक्तः अंश सब्बरवाल, जूनियर बालिकाः सुहाना नारागिरि (मुरादाबाद), अम्बिका गुप्ता (इलाहाबाद), राधाप्रिया गोयल, महिका दीक्षित (दोनों गाजियाबाद), अतिरिक्तः वर्तिका भारत (आगरा), यूथ बालकः अभिनव बेलवाल, सार्थक सेठ, विभोर गर्ग (तीनों गाजियाबाद), दिव्यांश श्रीवास्तव (लखनऊ), अतिरिक्तः हार्दिक पालीवाल (आगरा), यूथ बालिकाः सुहाना नारागिरि (मुरादाबाद), राधाप्रिया गोयल (गाजियाबाद), काव्या गुप्ता, श्रुति गुप्ता (दोनों इलाहाबाद), अतिरिक्तः महिका दीक्षित (गाजियाबाद), मुख्य कोचः पराग अग्रवाल, कोचःसुदर्शन प्रभाकर, इबादुर रहमान।
कटक में चार से नौ जनवरी, 2019 तक होने वाली 80वीं सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए चयनित यूपी टीमः
पुरूषः अभिनव बेलवाल, सार्थक सेठ (दोनों गाजियाबाद), हार्दिक पालीवाल (आगरा), दिव्यांश श्रीवास्तव, गौतम ध्रुवांश (दोनों लखनऊ), अभिषेक यादव (कानपुर) , महिलाः राधाप्रिया गोयल, महिका दीक्षित (दोनों गाजियाबाद), सुहाना नारागिरि (मुरादाबाद), तनु गुप्ता, काव्या गुप्ता (दोनों इलाहाबाद), अतिरिक्तः पूजा सिंह (इलाहाबाद)।