स्पोर्ट्स

दूसरे दिन प्रियम गर्ग और सुरेश रैना ने साझेदारी करके यूपी को संभाला 

लखनऊ। अनुभवी सुरेश रैना के नाबाद 65 रन और प्रियम गर्ग (54) के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी से उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में शनिवार को दूसरे दिन यहां चार विकेट पर 176 रन बना लिए। दिन का खेल खत्म होते समय क्रीज पर रिंकू सिंह (22) रैना के साथ मौजूद थे। दोनों के बीच अब तक 45 रन की साझेदारी हो गई है। टीम अब भी झारखंड से 181 रन पीछे है और उसके छह विकेट शेष है। उत्तर प्रदेश की टीम एक समय तीन विकेट पर 45 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन रैना और प्रियम की साझेदारी ने उन्हें संकट से उबारा। झारखंड ने दिन की शुरूआत छह विकेट पर 278 रन से की और कल के नाबाद बल्लेबाज शाहबाज नदीम (109) ने शतकीय पारी खेली तो वही इशांक जग्गी (95) शतक बनाने से चूक गए। दोनों की सातवें विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी से टीम ने पहली पारी में 354 रन बनाए। नदीम ने 215 गेंद की पारी में 14 चौके लगाए। उत्तर प्रदेश के ध्रुव प्रताप सिंह ने 105 रन देकर छह विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button