अजब-गजब
सड़क पर बहने लगी चॉकलेट की नदी, लोगों ने बुलाई फायर ब्रिगेड
क्या आपने चॉकलेट की नदी देखी है? जर्मनी के एक शहर में अनोखा वाकया देखने को मिला है जहां एक सड़क पर लिक्विड चॉकलेट बहने लगा. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाना पड़ा. असल में वेस्टोनन नाम के शहर में एक स्वीट फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में लीकेज हो गया. इसकी वजह से चॉकलेट सड़क पर बहने लगा.
बताया जाता है कि पूरा एक टन चॉकलेट लीक की वजह से बह गया. इसे साफ करने में स्पेशलिस्ट की टीम को करीब 2 घंटे का वक्त लगा. इससे ट्रैफिक की भी समस्या हो गई थी.
हालांकि, फैक्ट्री के प्रमुख ने कहा कि कोई खास नुकसान नहीं हुआ है और अगले दिन फैक्ट्री फिर से खोल दिया जाएगा. सोशल मीडिया पर लोगों ने रोड पर चॉकलेट बहने की फोटोज काफी पोस्ट की है.