अजब-गजब

धरती के 3000 फुट नीचे बसे इस गांव में रहते हैं सिर्फ 208 लोग

अब तक आपने अंडरग्राउंड रूम, गैरेज, होटल्स के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन कोई ऐसा गांव भी मौजूद है इसके बारे में शायद ही हम में से अधिकतर लोगों को पता हो। आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं जो धरती के 3000 फुट नीचे बसा हुआ है। जी हां- ये गांव गहरी खाई में बसा है। इस गांव की तस्वीर भी हैरान करने वाली है। यहां की आबादी भी बहुत कम है।

धरती के 3000 फुट नीचे बसे इस गांव में रहते हैं सिर्फ 208 लोगदुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है। गहरी खाई में बसा ये गांव भी कुछ ऐसा ही है, जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं।इस गांव को अंडरग्राउंड विलेज कहा जाता है। हम यहां बात कर रहे हैं सुपाई नामक गांव की जो अमरीका के प्रसिद्ध ग्रैंड कैनियन के पास हवासू कैनियन में स्थित है।

जमीन की सतह से तीन हजार फुट नीचे इस गांव की बात ही कुछ और है। हवासू कैनियन के पास एक गहरी खाई में स्थित इस प्राचीन गांव की आबादी भी बहुत कम है। यहां केवल 208 लोग रहते हैं। इस अंडरग्राउंड गांव में 208 लोग रहकर अपना गुजर-बसर करते हैं।जिन्हें एडवेंचर का शौक है उनके लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।

इसी शौक के चलते हर साल लगभग 55 लाख लोग एरिजोना आते हैं। यहां पर अमरीका के मूल निवासी रेड इंडियन्स ही रहते हैं। इनकी अपनी अलग दुनिया है जहां ये खुशी-खुशी रहते हैं। यहां के निवासियों का आधुनिकता से कोई संबंध नहीं है। इस गांव में एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए साधनों की भारी कमी है। यहां या तो पैदल चलना होगा या फिर खच्‍चर की सवारी करनी होगी। गांव में पहुंचते ही सैलानियों को ऐसा लगता है कि वो किसी अलग दुनिया में आ गए हैं।

Related Articles

Back to top button