अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘गूगल’ बता रहा ‘भिखारी’


वाशिंगटन : ‘गूगल’ पर इडियट सर्च करने पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें आने का विवाद थमा भी नहीं था कि अब ‘गूगल’ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘भिखारी’ बता दिया है। शुक्रवार को कुछ लोगों ने गूगल पर भिखारी लिखकर सर्च किया तो परिणाम में इमरान खान दिखा रहा था। उर्दू में भिखारी लिखने पर इमरान की फोटो आ रही है। गौरतलब है कि पाकिस्तान इस वक्त बुरे कर्ज जाल में फंसा हुआ है। इमरान हालात को सुधारने के लिए दुनिया में कई देशों के सामने मदद का हाथ फैला चुके हैं। ऐसे में गूगल पर भिखारी के साथ उनकी फोटो आने से छवि को नुकसान पहुंचना तय है। ‘गूगल’ के इस विवादित सर्च पर पाकिस्तान सरकार ने भी टिप्पणी की है। उनका कहना है कि ये सब उनके खिलाफ एक साजिश की तरह है। उन्होंने इस बारे में ‘गूगल’ से भी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने ‘गूगल’ से जल्द से जल्द इस मामले पर कार्रवाई कर इसे हटाए जाने की मांग की है।

पाकिस्तान सरकार का तर्क है कि इस तरह के सर्च रिजल्ट की वजह से न सिर्फ पीएम की बल्कि पूरे मुल्क की छवि पर नकारात्मक असर पड़ता है। वहीँ इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति की इडियट सर्च करने पर फोटो आने के मामले में खुद सीईओ सुंदर पिचाई को सफाई देनी पड़ी है। उन्होंने कहा गूगल सर्च इंजन किसी चीज को बार-बार सर्च करने पर वो खुद से इस तरह रिजल्ट शो करता है। सर्च इंजन को इसी तरह डिजाइन किया गया है, इसके तहत जिस की-वर्ड को डाला जाता है वो एल्गोरिथम के आधार पर फोटो खोजता है।

Related Articles

Back to top button