अन्तर्राष्ट्रीय

भारतीय नौसेना का युद्धकपोत इस्राइल पहुंचा

insनयी दिल्ली। रक्षा संबंधों को मजबूत करने के उददेश्य से भारतीय नौसेना का युद्धक पोत आईएनएस त्रिकंड इस्राहल के हाईफा बंदरगाह पर पहुंचा। पोत के हाईफा में चार दिनों तक रूकने के दौरान इस्राइल की नौसेना के साथ व्यापक अभ्यास की योजना है। इस दौरान दोनों देशों की नौसेना के बीच समक्ष बढ़ाने के लिए पेशेवर वार्ता के अलावा विभिन्न तरह के खेलों और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने की भी योजना है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इस तरह से मजबूत संबंध दोनों देशों के बीच नौसैनिक सहयोग बढ़ाने की प्रणाली को व्यवस्थित करेंगे जबकि समुद्र को सुरक्षित करने के साक्षा उददेश्य को भी बढ़ावा देंगे।

Related Articles

Back to top button