माना जा रहा है वीकेंड का फिल्म को फायदा मिलेगा और रविवार को इसकी कमाई 4 करोड़ तक रह सकती है। इस तरह 10 दिन में फिल्म ने 52.25 करोड़ की कमाई की। वहीं जाह्नवी की फिल्म धड़क का टोटल कलेक्शन 51.56 करोड़ ही रहा। ऐसे में जाहिर है केदारनाथ, धड़क से काफी आगे निकल गई है। वहीं 21 दिसंबर को आनंद एल राय के निर्देशन में बनी शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर जीरो रिलीज हो जाएगी। इसके बाद केदारनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
केदारनाथ की कहानी एक हिन्दू टूरिस्ट (सारा अली खान) और एक मुस्लिम पिट्ठू (सुशांत सिंह राजपूत) की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में सुशांत सिंह एक गाइड के तौर पर सारा को लेकर भगवान शिव के दर्शन कराने के लिए 14 किलोमीटर का सफर तय करते हैं। केदारनाथ की कहानी साल 2013 में आई उत्तराखंड बाढ़ के इर्द-गिर्द है। जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी।