विराट कोहली जल्द तोड़ देंगे कुमार संगकारा का रिकाॅर्ड!
नई दिल्ली : क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर ‘बोल’ रहा है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन शानदार सेंचुरी लगाई। कोहली की इस सेंचुरी ने भारतीय पारी को बिखरने से बचाया। इस शतक के साथ कोहली ने कई रेकॉर्ड भी बनाए। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने टेस्ट करियर की 25वीं सेंचुरी लगाई। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सातवीं और ऑस्ट्रेलिया में छठी सेंचुरी रही। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के भारतीय रेकॉर्ड की उन्होंने बराबरी कर ली। विदेशी धरती पर यह विराट कोहली की 14वीं टेस्ट सेंचुरी थी। कोहली ने अब दुनिया के 21 मैदानों पर टेस्ट शतक लगाए हैं। वहीं, इस साल यह उनका पांचवां शतक है। कप्तान के रूप में यह कोहली का 18वां शतक है और नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 21 बार सैकड़ा बनाया है। यह भारत की ओर से 503वीं टेस्ट सेंचुरी रही।
लाला अमरनाथ के भारत की ओर से पहली टेस्ट सेंचुरी लगाने के 85 साल पूरे होने से एक दिन पहले यह शतक बना। लाला अमरनाथ ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में शतक लगाया था। कोहली ने 25वीं टेस्ट सेंचुरी सिर्फ 127 पारियों में लगाई। इस मामले में वह सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन से पीछे रहे। सर डॉन ने 68 पारियों में ये शतक लगाए थे। वहीं सचिन तेंडुलकर ने 130 और सुनील गावसकर सने 138 पारियों में 25 सेंचुरी पूरी की थीं। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने 139 पारियों में 25 शतक लगाए थे। दिसंबर 2011 से कोहली ने पिछली 49 टेस्ट पारियों में 10 शतक लगाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाए हैं। यह तब है कि जब इस दौरान सभी भारतीय बल्लेबाजों ने इन देशों में कुल मिलाकर 10 सेंचुरी लगाईं। कोहली के पास श्री लंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 2868 रन (टेस्ट, वनडे इंटरनेशनल और टी 20 इंटरनेशनल) के रेकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। रविवार के 123 रनों को जोड़ दें तो कोहली अब संगाकारा से सिर्फ 50 रन पीछे हैं। कोहली के पास अभी पर्थ और इसके बाद मेलबर्न में दो पारियां हैं। ऐसे में उनके पास संगकारा के रेकॉर्ड को तोड़ने का मौका है।