रुड़की : यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान हैशटैग मीटू की आंच अब आईआईटी रुड़की तक पहुंच गई है। यहां 3 महिलाओं ने 7 फैकल्टी मेंबर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाली महिलाओं में एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। इसके अलावा नैनोटेक्नॉलजी सेंटर में एक 27 साल की दलित स्कॉलर ने भी तीन सीनियर फैकल्टी मेंबर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। बीते शुक्रवार को दलित स्कॉलर ने पुलिस को बताया कि 3 फैकल्टी सदस्यों ने उसका यौन शोषण किया है जो उसके पीएचडी गाइड भी थे। उन्होंने पीड़िता के खिलाफ जातिसूचक शब्द भी कहे। इससे कुछ दिन पहले एक अमेरिकी महिला ने भी हरिद्वार जिला पुलिस को ईमेल करके तीन फैकल्टी सदस्यों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
इंस्टीट्यूट के एक सूत्र ने बताया कि तीनों फैकल्टी संभवत: मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग से हैं। हरिद्वार एससपी रिद्धिम अग्रवाल ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि एक अमेरिकी ने पुलिस को ईमेल किया है जबकि बायोटेक की एक छात्रा ने भी इसी तरह के आरोप लगाते हुए मेसेज किया था। उन्होंने बताया कि वह अमेरिकी महिला से मामले की और अधिक जानकारी के लिए ईमेल के जरिए पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही स्कॉलर छात्रा से भी पूछताछ कर तथ्यों को वैरिफाइड कर रहे हैं। इसके बाद मामले में कार्रवाई होगी। फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई लेकिन दलित स्कॉलर की शिकायत पर पुलिस ने एसआईटी टीम गठित की है।