नए साल पर लोगों को तोहफे में 3 नई ट्रेनें देगा रेलवे
विश्व धरोहर घोषित कालका-शिमला ट्रैक से होकर हिल्सक्वीन शिमला आने वाले सैलानियों को रेलवे नए साल पर नई सौगात देने जा रहा है। 15 जनवरी से पहले शिमला आने वाली तीन ट्रेनों का संचालन बाबा भलखू रेल संग्रहालय तक शुरू कर दिया जाएगा। बाबा भलखू रेल संग्रहालय (शिमला ऐक्सटेंशन) तक ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए विंटर फील्ड के नीचे रेलवे पार्किंग के पास ट्रैक के इर्द गिर्द खड़ी होने वाली गाड़ियों को हटा दिया है।
गाड़ियां ट्रैक की ओर खड़ी न हो इसके लिए लोहे के एंगल गाड़ दिए गए हैं। ट्रैक पर अतिक्रमण न हो इसके लिए फेंसिंग करने की भी तैयारी है। रेल म्यूजियम और रेलवे कार पार्किंग के बीच का गेट भी बदल दिया है। रेल ट्रैक से गेट की दूरी पहले जहां ढाई मीटर थी वहीं अब इसे बढ़ा कर साढ़े तीन मीटर कर दिया है, ताकि आसानी से गाड़ियां यहां से होकर गुजर सकें।
ट्रेन खड़ी करने के लिए रेल म्यूजियम के प्लेट फार्म और साइडिंग की जांच भी की गई है। शिमला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से रेल म्यूजियम के प्लेटफार्म नंबर एक तक गाड़ियों का संचालन होगा।