अजब-गजब
किन्नरों ने ढोलक बजवाने बुलाया और कटवा दिया गुप्तांग, आपबीती सुन उड़ गए सबके होश

यूपी के हरदोई जिले में एक ऐसी सनसनीखेज घटना हुई जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। यहां किन्नरों के साथ रहकर ढोलक बजाने वाले युवक को एक किन्नर ने अपने साथी के साथ मिलकर नशीला इंजेक्शन लगाकर तकरीबन दो माह तक बंधक बनाए रखा। इसी दौरान युवक का गुप्तांग भी किन्नर ने कटवा दिया। किसी तरह किन्नरों के चंगुल से छूटकर वह जब घर पहुंचा और अपनी पत्नी से आपबीती बताई तो सबके होश उड़ गए। पूरे मामले की शिकायत सोमवार को पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी से दर्ज कराई। अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

फर्रुखाबाद जनपद निवासी एक युवक ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 15 अक्टूबर को वह कस्बा बेनीगंज निवासी एक किन्नर के बुलावे पर ढोलक बजाने के लिए आया था।
आरोप है कि उस किन्नर ने उसे शराब पिलाई और फिर अपने घर में बंधक बना लिया। आरोपी किन्नर ने अपने साथी के साथ नशीले इंजेक्शन लगा दिए। जब भी उसे होश आता फिर से उसे इंजेक्शन लगा दिया जाता।
इसी दौरान उसे पता चला कि उक्त किन्नर ने किसी चिकित्सक को बुलवाकर उसका गुप्तांग कटवा दिया। बीती 11 दिसंबर को वह किसी तरह उक्त किन्नर के चंगुल से छूटकर घर वापस पहुंचा और पूरी घटना अपनी पत्नी व अन्य परिजनों को बताई।
सोमवार को वह अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी से मिला। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बेनीगंज के प्रभारी निरीक्षक सुभाषचंद्र सरोज ने बताया कि तहरीर मिल गई है। मंगलवार को पीड़ित का मेडिकल कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी।