मनोरंजन
स्कूल में फटी जींस पहनकर पहुंचीं ऐश्वर्या, टीचर्स बोले- ऐसे नहीं आना चाहिए था
![स्कूल में फटी जींस पहनकर पहुंचीं ऐश्वर्या, टीचर्स बोले- ऐसे नहीं आना चाहिए था](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/ashwariya.jpg)
मुंबई के एक स्कूल में चीफ गेस्ट बनकर पहुंची ऐश्ववर्या राय के ड्रेसिंग सेंस को लेकर फैशन जगत में काफी आलोचना हो रही है। इस इवेंट में ऐश्वर्या ने एक पिंक कलर का ब्लेजर और फटी जींस पहनी हुई है। ऐश्वर्या ने हालांकि इस दौरान काफी जोश दिखाया। मंच से उतरकर दिव्यांग प्रतिभागियों से भी मिलीं और बाकायदा सावधान खड़े होकर सैल्यूट भी किया।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/ashwariya.jpg)
लेकिन, शिक्षाविद मानते हैं कि कम से कम किसी स्कूल के कार्यक्रम में ऐश्वर्या को इस तरह के कैजुअल लुक में नजर नहीं आना चाहिए था। बता दें कि ईशा अंबानी की शादी में सितारों का जमावड़ा लगा हुआ था। इस शाही शाही में ऐश्वर्या राच बच्चन भी गई थी।
ईशा अंबानी की शादी के लिए ऐश्वर्या ने सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी। लाल रंग की साड़ी, बालों में गजरा, मांग में सिंदूर लगाए ऐश्वर्या किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं। ऐश्वर्या के साथ अभिषेक और आराध्या भी थे। इस खास मौके पर अभिषेक बच्चन ने काले रंग का कोट-पैंट पहने हुआ था जबकि आराध्या पीले रंग का लहंगा पहने हुए थीं।
इस कड़ी में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली का नाम भी शामिल है। इस शादी में जहां एक ओर ऐश्वर्या को देखकर नजरें हटाना मुश्किल हुआ तो वहीं अपनी मामी ऐश्वर्या को नव्या नवेली भी टक्कर दे रही थीं। ईशा अंबानी की शादी कई सारे स्टार किड्स आए थे जिसमें किसी ने लहंगा तो किसी ने वेस्टर्न और इंडियन फ्यूजन पहना, इस बीच नव्या नवेली सबसे अलग नजर आ रही थीं।
नव्या नवेली ने ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में हल्के बादामी रंग की प्लेन साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। सूत्रों की मानें तो नव्या नवेली की यह साड़ी उनकी नानी जया बच्चन की थी जिसे नव्या ने पहना था।