IPL 2019: प्रीति जिंटा ने खरीदे सबसे ज्यादा खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट
सबसे ज्यादा बजट किंग्स XI पंजाब के पास था, किंग्स XI पंजाब के पास 36.2 करोड़ रूपये का बजट था। 18 दिसंबर को जयपुर में हुए IPL 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। मालूम हो कि वो बिडिंग काफी शानदार रही थी। 40 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ियों पर 8 फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई थी।
किंग्स 11 पंजाब ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं जिनसे उनके फैंस कंफ्यूज को गए हैं। उन्होंने रिटेन करते वाले खिलाड़ियों को रिलीज कर लिया था। जिसमें से सबसे बड़ा नाम युवी थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिया लेकिन फिर उनको रिलीज कर दिया गया था। क्रिस गेल, केएल राहुल, आर अश्विन और डेविड मिलर को उन्होंने रिटेन किया है।
विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो मुजीब उर रहमान, एड्रियु टाई, क्रिस गेल और डेविड मिलर बड़े नाम हैं। मयमक अग्रवाल और अंकित राजपूत इस बार खेलते दिख सकते हैं। केएल राहुल ने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन दिया था और सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे इसलिए पंजाब ने उनको रिटेन किया है।
टीम के ओपनर्स- लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल। मिडिल ऑर्डर- करुण नायर, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सरफराज खान। ऑलराउंडर- मोइजेज हेनरिक्स, सैम करेन, वरुण चक्रवर्ती, अग्निवेश अयाची, दर्शन नालकंडे, हरप्रीत बरार। विकेटकीपर- निकोलस पूरन, प्रभुसिमरन सिंह। तेज गेंदबाज- एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी, अंकित राजपूत, हरदुस विलजॉन,अर्शदीप सिंह। स्पिनर- रविचंद्रन अश्विन, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन।
खरीदे गए खिलाड़ी- मोइसेस हेनरिक्स (1 करोड़), निकोलस पूरन (4.2 करोड़), वरुन चक्रवर्ती (8.4 करोड़), सैम कुरन (7.2 करोड़), मोहम्मद शमी (4.2 करोड़), सरफराज खान (25 लाख), हार्दस विलजोइन (75 लाख), अर्शदीप सिंह (20 लाख), दर्शन नालकंडे (30 लाख), प्रभसिमरन सिंह (4.8 लाख), अग्निवेश अयाची (20 लाख), हरप्रीत ब्रार (20 लाख), मुरुगन अश्विन (20 लाख)