लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रणजी ट्राफी ग्रुप सी में शनिवार (22 दिसम्बर) से त्रिपुरा के खिलाफ होने वाले मैच में उतरेगी. वैसे घरेलू मैदान पर लगातार कमजोर साबित हो रही है उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के पास कमजोर त्रिपुरा के खिलाफ जीत का सुनहरा मौका है. मौजूदा रणजी सीजन में यूपी अब तक उम्दा क्रिकेट खेलने के बावजूद अपने घर में उम्दा प्रदर्शन नहीं कर सकी है.
अभ्यास सत्र में बुलंद हौसले के साथ उतरी यूपी का झारखंड के खिलाफ खेल बेहद साधारण रहा था. अब इस सत्र में तीन मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करने वाली यूपी ने झारखंड के खिलाफ ड्रॉ खेला. यूपी ने गोवा पर पारी और 247 रनों की जीत के बाद कानपुर में जम्मू एवं कश्मीर को पहली पारी में पिछडऩे के बाद शिकस्त दी थी. वही यूपी के कप्तान अक्शदीप इस मुकाबले को लेकर थोड़ा सर्तक नजर आ रहे हैं. अभ्यास सत्र में भी यूपी के बल्लेबाजों ने घंटो नेट पर पसीना बहाया है जबकि गेंदबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. उधर पिच को लेकर अभी भी यूपी के खिलाड़ी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं लेकिन उनका पिछला अनुभव यहां काम आ सकता है.
अंक तालिका में नीचे चल रही त्रिपुरा के खिलाफ मेजबान यूपी सीधी जीत से नाकआउट की दावेदारी को और मजबूत कर सकती है. यूपी अंक तालिका में अब भी दूसरे नम्बर पर काबिज है. दोनों टीमों ने गुरुवार को दिन में जमकर अभ्यास किया. दोनों टीमों के कप्तानों ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा मैच के एक दिन पहले करने का फैसला किया है. त्रिपुरा ने दूसरी ओर अब तक छह मुकाबले में केवल दस अंक हासिल करते हुए अंकतालिका में आठवें नम्बर पर काबिज है. त्रिपुरा को पिछले मुकाबले में उड़ीसा ने मात दी थी.