नई दिल्ली (एजेंसी)। दक्षिणी दिल्ली में एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुईं पर्यावरणविद सुनीता नारायण को जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। गैर सरकारी संगठन सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरॉनमेंट (सीएसई) द्वारा मंगलवार को जारी वक्तव्य के मुताबिक ‘‘वह पूरी तरह होश में हैं और बातचीत कर रही हैं। उनकी नाक की सर्जरी की गई है। चिकित्सक उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।’’ सीएसई की निदेशक और दक्षिणी दिल्ली की ग्रीन पार्क निवासी सुनीता (52) को 2० अक्टूबर की सुबह साइकिल से लोधी गार्डन जाने के दौरान एक कार ने टक्कर मार दी थी। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया था और उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उनकी दोनों बाहों में टाइटेनियम की रॉड लगाई हैं। उनके चेहरे में भी चोटें आई हैं।