लखनऊस्पोर्ट्स

रणजी ट्राफी: त्रिपुरा के खिलाफ यूपी को सीधी जीत की आस, दोनों के बीच टक्कर आज से

लखनऊ। मेजबान यूपी की टीम शनिवार से शुरू हो रहे रणजी ट्राफी ग्रुप सी के मुकाबले में त्रिपुरा के खिलाफ उतरेगी तो कप्तान अक्शदीप नाथ का इरादा टीम के सातवें मुकाबले में त्रिपुरा पर सीधी जीत दर्ज करने का होगा।
अटल बिहारी बाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बात अगर आंकड़ों की करे तो यूपी अंक तालिका में अब भी दूसरे नम्बर पर है और त्रिपुरा के खिलाफ जीत से उसके नाकआउट में पहुंचने का बेहतर अवसर होगा। वहीं त्रिपुरा अंक तालिका में दस अंकों के साथ नौवें स्थान पर काबिज है। वैसे त्रिपुरा के पास खोने को कुछ नहीं है लेकिन पिफर भी इस टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है क्योंकि उसके खिलाड़ी यूपी के खिलाफ पूरा दम लगाने की बात कर रहे है। वैसे भी इस पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी जबकि पिच थोड़ी स्लो जरूर है।
दोनों टीमों पर एक नजर डाले तो यूपी के चोटी के पांच बल्लेबाज इस समय अपने करियर के अच्छे फॉर्म में है। अक्शदीप नाथ ने इस सत्र में बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करते हुए छह मुकाबलों में 488 रन बनाए और एक मैच में तो 194 रन की पारी खेली थी। वहीं प्रियम गर्ग ने छह मुकाबले में 462 रन (हाईएस्ट नाबाद 117) रन बनाए है। रिंकू सिंह ने भी टीम को मजबूती दी है, उन्होंने छह मैच में 442 रन बनाए है। दूसरी ओर यूपी की गेंदबाजी का दारोमदार एक बार पिफर अंकित राजपूत पर होगा। अंकित राजपूत ने चार मुकाबलों में 26 विकेट लिये है जबकि सौरभ कुमार ने भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को धार दी है। सौरभ कुमार ने छह मैच में अब तक तीस विकेट लिए है। वही भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरैश रैना के लिए ये आखिरी मौका हो सकता है। पिछले सत्र के अलावा इस सत्र में भी रैना का बल्ला रन नहीं उगल सका था। हालांकि उन्होंने यहीं पर झारखंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में पहली पारी में 75 रन जड़े थे लेकिन यूपी को वह बढ़त दिलाने के लिए काफी नहीं था।
वहीं त्रिपुरा टीम में प्रत्यूष सिंह, बीबी घोष, एसके पटेल जैसे खिलाड़ी रन बना सकते हैं। गेंदबाजी में एमबी मुरा सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट चटकाये जबकि हरमीत ने 21 और एके सरकार ने 17 विकेट लिए है।
चयनित टीमेंः-
यूपीः अक्शदीप नाथ (कप्तान), शिवम चौधरी, अंकित राजपूत, ध्रुव प्रताप सिंह, माधव कौशिक, मो.सैपफ, सुरेश रैना, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, समर्थ सिंह, सौरभ कुमार, इम्तियाज अहमद, उमंग शर्मा, उपेंद्र यादव, यश दयाल, जीशान अंसारी।
त्रिपुराः स्मित पटेल, प्रत्यूष सिंह, सम्राट सिन्हा, निरूपम सेन चौधरी, ब्राविश शेट्टी, राना दत्ता, राजिब साहा, हरमीत सिंह, सौरभ दास,जॉयदीप बानिक, निरूपम सेन, मणि शंकर मुरा सिंह, बंटी रॉय व तुषार साहा।

Related Articles

Back to top button