लखनऊ । कप्तान अक्शदीप नाथ (106) और प्रियम गर्ग (नाबाद 113) के शतकों तथा दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 207 रन की साझेदारी के चलते उत्तर प्रदेश ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के पहले दिन शुरूआत में त्रिपुरा के खिलाफ विकेट गंवाने के बावजूद अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
पहले दिन त्रिपुरा के खिलाफ चार विकेट पर बनाए 257 रन
अटल बिहारी बाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले दिन यूपी ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए थे। हालांकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले उत्तर प्रदेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने सातवें ओवर तक 21 रन के कुल योग पर सलामी जोड़ी सहित तीन विकेट गंवा दिए थ। हालंकि अक्शदीप और प्रियम नेे टीम को संभालने की कोशिश जारी रखी। हालांकि चाय के बाद अक्शदीप (106 रन, 216 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) को राणा दत्ता ने पगबाधा आउट किया। दिन का खेल खत्म होने तक प्रियम 235 गेंदों पर 12 चौके व एक छक्के की सहायता से नाबाद 113 रन बनाकर पिच पर डटे है। उनके साथ दूसरे छोर पर रिंकू सिंह 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मैच में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ा गयी। टीम के चोटी के तीन बल्लेबाज 21 रन के कुल योग पर आउट हो गए थे। सलामी बल्लेबाज समर्थ और एस चौधरी ने पारी की शुरुआत की लेकिन समर्थ सिंह बगैर खाता खोले दास की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद तीन नम्बर पर उतरे उमंग शर्मा केवल सात रन के योग पर राना दत्त की अंदर आती हुई गेंद को समझ नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गए। उस समय टीम का स्कोर केवल नौ रन था। उधर दूसरे ओपनर शिवम चौधरी ने भी कप्तान अक्शदीप का साथ छोड़ दिया और दस रन के योग पर आउट हो गए। इसके चलते यूपी 25 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर दबाव में दिखने लगी। इसके बाद कप्तान अक्शदीप नाथ और प्रियम गर्ग ने विपक्षी गेंदबाजों पर अंकुश लगाया।